उमरियाः ऑटो चालक ने एक साथ 18 बच्चों का अपहरण करने का किया प्रयास

WhatsApp Channel Join Now
उमरियाः ऑटो चालक ने एक साथ 18 बच्चों का अपहरण करने का किया प्रयास


उमरियाः ऑटो चालक ने एक साथ 18 बच्चों का अपहरण करने का किया प्रयास


उमरिया, 14 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बोदली से एक साथ 18 बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि, यह अपराध सफल नहीं हो पाया और आरोपी को ऑटो छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

जानकारी के अनुसार, मामला नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बोदली का है, जहां से 18 मासूमो को ग्राम रहठा से ऑटो में ले जाया जा रहा था। इस दौरान कुछ बच्चों ने जागरूकता का परिचय दिया। वे अपह्रत के चंगुल से निकल भागे और वापस घर पहुंच गए, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। लगभग सभी मासूमों को अपहर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि ग्राम रहठा से 03 किमी दूर ग्राम बोदली में बच्चों से भरा ऑटो पकड़ लिया गया है। खबर यह भी है कि एक से दो बच्चों को रस्सी से बांधा भी गया था। इस घटना के बाद सम्बन्धित नोरोजाबाद पुलिस को खबर दी गई है, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ऑटो को बरामद कर सभी अपह्रत बच्चों को छुड़ाया गया है। बताया जाता है कि अपह्रत सभी बच्चे 10 साल से छोटे है। इस मामले से जुड़ा ऑटो चालक फिलहाल घटना स्थल से फरार भी हो गया है। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और घटना की विधिवत जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story