हमीरपुर में रही अम्बेडकर जयंती की धूम

WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर में रही अम्बेडकर जयंती की धूम


जगह जगह बनाए गए तोरण द्वार, निकली भब्य शोभायात्राहमीरपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों में खासा जोश देखा गया। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही सर्व समाज ने मिलजुल धूमधाम से अम्बेडकर जयंती मनाई। इस दौरान कुछ संगठनों ने शोभायात्रा निकाली तो कुछ संगठनों और स्कूल के बच्चों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी।जबकि सोमवार को शाम शोभायात्रा को लेकर पुलिस सतर्क रही और जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहा जबकि उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी लगातार शोभायात्रा के साथ में देखे जाते रहे।

भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष और अपने जीवनकाल में अछूतोद्धार के साथ समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1851 को हुआ था।जिसके चलते देश हर साल बाबा साहब की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाता है।बाबा साहब की 134वीं के मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जबकि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने कस्बे के अम्बेडकर पार्कों के साथ पार्टी कार्यालयों में बाबा साहब की जयंती मनाई तो वहीं कस्बे के मीरातालाब स्थित अम्बेडकर पार्क से भीम आर्मी के संयोजक संदीप बाल्मीकि की अगुवाई में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो फत्तेपुर, बस स्टैंड, तहसील गेट मलीकुआ चौराहा, रहमानिया कालेज, देवीचौराहा अरतरा तिराहा होकर स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पर पहुंची जहां पर सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शोभायात्रा पुनः वापस होकर नेशनल चौराहा, कोतवाली गेट, मराठीपुरा होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची जहां पर वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा अछूतोद्धार, दलितोद्धार सहित शिक्षा के क्षेत्र में जो आंदोलन चलाए और आमजन को जो अधिकार दिलाए उनपर विस्तार से प्रकाश डाला गया। शोभायात्रा में जगह जगह पर बाबा साहब के अनुयायियों ने लंगर और शीतल पेय का इंतजाम किया जबकि शोभायात्रा में बाबा साहब के साथ विभिन्न महापुरुषों की झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान गुरुप्रसाद मास्टर, संतबाबू, संदीप बाल्मीकि, अरविंद सभासद, राजेन्द्र सभासद, सोनू वर्मा, अजय वर्मा, राजेश सभासद, आरिफ मेंबर, घनश्याम साहू,अनूप कुमार सहित हजारों युवा मौजूद रहे।वहीं शोभायात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खासी सतर्कता बरती और उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub