लोकबंधु अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, इमरजेंसी सेवा हुई बाधित

WhatsApp Channel Join Now
लोकबंधु अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, इमरजेंसी सेवा हुई बाधित


लखनऊ, 14 अप्रैल(हि. स.)। लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित लोकबंधु अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से भर्ती मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया, लेकिन इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई। अस्पताल परिसर के बाहर निकलते हुए दौड़ते भागते मरीज और उनके तीमरदारों की चींखें बाहर सड़क तक सुनाई देती रही।

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस के तीन वाहन सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अस्पताल के कर्मचारियों ने पीछे का दरवाजा खोलकर फायर सर्विस कर्मचारियों को अस्पताल में घुसने का रास्ता दिया। आग लगने के कारण पूरा अस्पताल परिसर धुएं से भर गया था। फायर सर्विस कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story

News Hub