डबल इंजन की सरकार हर वर्ग — हर व्यक्ति के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध : जसवन्त सैनी

WhatsApp Channel Join Now
डबल इंजन की सरकार हर वर्ग — हर व्यक्ति के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध : जसवन्त सैनी


''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' ''मेला व प्रदर्शनी'' का राज्यमंत्री ने किया अवलोकन

गाजियाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ''सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति'' के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ''मेला व प्रदर्शनी'' के दूसरे दिन के राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकास कार्यो की प्रदर्शनी व स्टालों का अवलोकन किया।

जसवन्त सैनी, विधायक धर्मेश तौमर , मंजू सिवाच का जिलाधिकारी दीपक मीणा,मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, ललित जायसवाल चीफ वार्डन, जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान, डीडी कृषि रामजतन मिश्र सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान असीम रावत (गौ पालक) द्वारा अपने अनुभव एवं सरकार से मिले सहयोग से उपस्थित गणमान्यों को अवगत कराया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को मान—सम्मान, सुविधा, सुरक्षा एवं पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।

मुख्य ​अतिथि जसवन्त सैनी ने कहा कि मोदी के निर्देशन व योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण किये हैं, जिसकी मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करता हूं। बीमारू प्रदेश कहलाने वाला प्रदेश आज उत्तम प्रदेश कहलाया जाता है। 2017 तक जिस प्रदेश की पहचान अपराधिक राज्य में होती थी आज उसे भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाता है। भाजपा सरकार से पूर्व की सरकार ने किसानों, गरीबों सहित सम्पूर्ण जनता का शोषण किया। लेकिन भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की और उन्हें शत—प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया है। किसान भाईयों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान का ध्यान रखते हुए किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। पहले किसानों भाईयों को गन्ना भुगतान समय पर नहीं होता था और किसान भाई परेशान रहते थे किन्तु अब सरकार के निरंतर प्रयास से किसानों का भुगतान अधिकांश जनपदों में समय पर हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story

News Hub