मस्जिद के नाम पर चंदा वसूलने पर खूनी संघर्ष

WhatsApp Channel Join Now
मस्जिद के नाम पर चंदा वसूलने पर खूनी संघर्ष


सहारनपुर, 30 मार्च (हि.स.)। बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी निवासी जमशेद पुत्र अलीशेर ने थाना बड़गांव में दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हस्सान पुत्र सुमान और रिहान पुत्र सुभान गांव में मस्जिद के नाम पर फर्जी चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। जब इरफान पुत्र मुंसी और खुर्शीद पुत्र जमशेद ने इसका विरोध किया तो हस्सान और रिहान ने उन्हें धमकी दी कि वह थोड़ी देर में आकर देख लेंगे और कुछ समय बाद हस्सान और रिहान अपने रिश्तेदारों जुल्फान पुत्र जब्बार, सुबेदार पुत्र इनसार, सुल्तान पुत्र जमशेद, राशिद पुत्र सुल्तान, साबिर पुत्र सुल्तान, मुनव्वर पुत्र जब्बार और चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

इस हमले में जमशेद, उनके बेटे खुर्शीद, इरफान पुत्र मुंसी, फरमान पुत्र मुंसी और मुन्तजीर पुत्र इरफान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल ननौता अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर खुर्शीद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपित जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित जमशेद ने थाना बड़गांव में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI

Share this story