विपक्ष साथ लड़े या अलग-अलग, 2027 में फिर सुशासन का खिलेगा कमल : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
विपक्ष साथ लड़े या अलग-अलग, 2027 में फिर सुशासन का खिलेगा कमल : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,25 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष साथ लड़े या अलग-अलग, 2027 में फिर सुशासन का कमल खिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में जनसेवा के संकल्प एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय सफल हो रहा है और उत्तर प्रदेश अव्वल बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और विश्वास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सशक्त कानून व्यवस्था और तेज़ी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर से यूपी अब ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनने की राह पर है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उत्थान, उन्नति एवं जनकल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। अपराध पर लगाम लगाने की सरकार की वचनबद्धता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub