नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 स्थानों पर निकाला पथ संचलन

WhatsApp Channel Join Now
नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 12 स्थानों पर निकाला पथ संचलन


मुरादाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में रविवार को नव संवत्सर के अवसर पर 12 स्थान पर पथ संचलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व का अन्य कोई कैलेंडर नहीं बता सकता कि किस दिन चंद्र ग्रहण होगा किस दिन सूर्य ग्रहण होगा किस दिन ज्वार भाटा आएगा यह केवल भारतीय काल गणना द्वारा ही बताया जा सकता है। यह अवसर है कि हम अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करें और इसको हर घर में पहुंचाएं आज का दिन सृष्टि की रचना का प्रथम दिन माना जाता है इसके अतिरिक्त आज के दिन से बहुत सारे अन्य प्रसंग भी जुड़े हैं। ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना, चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ, संत झूलेलाल जयंती, धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, विक्रम संवत का प्रारंभ, सिख समाज के द्वितीय गुरु अंगददेव का प्रकट उत्सव, आर्य समाज की स्थापना संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिन भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है।

विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन ने बताया कि आज हिंदी नववर्ष के पावन अवसर पर पीतल नगरी, गोविंद नगर, कटघर, कृष्ण नगर, हनुमान नगर, अर्जुन नगर, हिमगिरी नगर, काशीराम नगर, बुद्धि विहार नगर, प्रकाश नगर, केजीके नगर, नया मुरादाबाद में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया और प्रणाम कर संघ संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल सुगंध, विभाग प्रचारक बृजमोहन, विभाग संघचालक सुरेन्द्र पाल सिंह, विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर कार्यवाह विपिन चौधरी, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, प्रान्त प्रौढ़ कार्य प्रमुख ओमप्रकाश शास्त्री, देवेश सिंह, अनिल कुमार, संदीप सिंघल, कमलकांत राय, सुभाष शर्मा, निर्मल मेहता, रवि पांडेय आशुतोष कुमार, नमन जैन, बाल स्वयंसेवक इवान जैन एवं दीप शर्मा की जोड़ी, वरद शर्मा, सानू कुमार, आशाराम, उम्मेदराज पुरोहित, विवेक गुप्ता, शलभ सक्सेना, हंसराज सैनी, संजय भटनागर, दिनेन्द्र कुमार, आशीष ध्यानी, श्याम कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story

News Hub