बलरामपुर जिले में गजराज का आतंक, महुआ चुनने गई महिला को पटककर मार डाला

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर जिले में गजराज का आतंक, महुआ चुनने गई महिला को पटककर मार डाला


बलरामपुर जिले में गजराज का आतंक, महुआ चुनने गई महिला को पटककर मार डाला


बलरामपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष लगातार जारी है। आज फिर हाथी ने महुआ चुनने गई महिला को पटक पटककर मार डाला। घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे की है। बीते तीन दिनों में यह हाथी के हमले से तीसरी मौत है। पूरी घटना शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम नावापारा के जोताड़ जंगल की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगिमा निवासी गिद्दी पहाड़ी कोरवा (50वर्ष) अन्य ग्रामीणों के साथ आज बुधवार की सुबह 6.30 बजे महुआ चुनने गई थी। महुआ चुनने के बाद नावापारा के जोताड़ जंगल से बाहर निकलने के दौरान हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया। बाकी सभी ग्रामीण अपनी जान बचाकर भाग गए। लेकिन गिद्दी (मृतका) हाथी के चपेट में आ गई। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक-पटककर मार डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शंकरगढ़ रेंजर आशा मिंज ने बताया कि हाथी के हमले से कैजुअलिटी हुई है, महिला जंगल के बहुत अंदर तक चली गई थी। लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था। मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी 5 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा राशि दे दी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि अकेला लोनर हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जो आज शाम तक राजपुर की ओर निकल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। आज बुधवार को हाथी से ये तीसरी मौत है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story