जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल तीन साल से फरार आतंकी फिरोज खान रतलाम से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल तीन साल से फरार आतंकी फिरोज खान रतलाम से गिरफ्तार


रतलाम, 2 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में करीब तीन साल से फरार चल रहे आतंकी फिरोज खान पुत्र फकीर मोहम्मद सब्जीवाला को पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है। वह ईद मनाने के लिए रतलाम आया था। रतलाम एसपी अमित कुमार को मंगलवार की रात इनपुट मिला था कि आतंकी फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी में उसके घर आया है। एसपी ने एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में टीम बनाकर बुधवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आतंकी फिरोज पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में राजस्थान पुलिस ने 12 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ आरोपित जुबेर निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस पुत्र बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला पुत्र रमजानी दोनों निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया था। यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से विस्फोटक सामग्री ले जा रहे थे। उन्होंने साजिश में शामिल 11 आरोपियों के नाम बताए थे। इसके बाद सात अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था, जबकि फिरोज खान पुलिस की पकड़ से दूर था। आरोपित कट्टरपंथी संगठन अल सुफा ग्रुप से जुड़े थे। पूर्व में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपित जयपुर की जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ न्यायालय में चालान भी पेश किया जा चुका है।

एनआईएन ने दो साल पहले फिरोज खान की गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था तथा इस संबंध में शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए थे। उसकी तलाश में एनआईए और रतलाम पुलिस ने कई बार उसके घर तथा अन्य जगह पर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार सुबह फिरोज के रतलाम आने सूचना पर पुलिस की टीम ने उसकी तलाश की तथा घेराबंदी कर उसे उसकी कजिन सिस्टर के घर से गिरफ्तार कर लिया।

रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि फिरोज के रतलाम आने की सूचना मिलने पर उसकी तलाश शुरू की गई। सूचना मिली थी कि वह अपनी कजिन सिस्टर के घर छिपा हुआ है, इस पर टीम ने वहां पहुंच कर घेराबंदी की तथा उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub