पानीपत में युवक से परेशान हाेकर युवती ने लगाई फांसी
पानीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के अर्जुन नगर में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक युवती को एक युवक लगातार फोन पर परेशान कर रहा था। उससे मिलने का दबाब भी बना रहा था। इसी से परेशान होकर युवती ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने युवती का फोन चेक किया, तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतका की मां रेखा ने बताया कि वह अर्जुन नगर की रहने वाली है। एक अप्रैल की शाम उसकी 18 वर्षीय बेटी मोनिका ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जब परिवार ने अपने तौर पर फांसी लगाने के कारणों का पता लगाया, तो उसका फोन चेक किया गया। मोबाइल फोन से पता लगा कि कोई अनिल नाम का लड़का है, जिसका उसके पास फोन आया हुआ था। इतना ही नहीं, अनिल ने अलग-अलग नंबरों से मोनिका को कॉल की और धमकाया। उस पर मिलने के लिए दबाब बनाया गया। जिससे परेशान होकर मोनिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा