नौजवान के परिवार को न्याय दिलायेगी सपा: धर्मेन्द्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
नौजवान के परिवार को न्याय दिलायेगी सपा: धर्मेन्द्र यादव


नौजवान के परिवार को न्याय दिलायेगी सपा: धर्मेन्द्र यादव


आज़मगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के तरवा थाने में छेड़खानी के आरोपी दलित युवक शनी कुमार की थाने के शौचालय में मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के आज़मगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों से मिले और सांत्वना दी। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा के लोगों ने दलित, पिछड़े और मुस्लिम भाईयों का रहना दूभर कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस मामले में सपा चुप नहीं बैठेगी और दलित नौजवान के परिवार को न्याय दिलाने का काम करेगी।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अनुसूचित समाज के युवक के परिजनों से बात की है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। नौजवान को दो दिन पहले घर से उठाया जाता है और उसे थाने पर रखकर प्रताड़ित किया जाता है। परिवार के लोगों ने बताया कि बैरक के अंदर भी हथकड़ी लगाकर रखा गया था। खाने-पीने को भी नही देते थे । आचानक परिवार को दूसरे दिन सूचना मिलती कि थाने में उसकी मौत हुई है। सांसद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे कि प्रदेश में सबसे अधिक कस्टोरियल डेथ हो रही है और आज़मगढ़ में भी इस तरह की घटना देखने को मिली।

उन्हाेंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि योगी की सरकार और पुलिस अपने को न्यायालय समझ और ईश्वर मान ली है, कि यही जो करेंगे न्याय करेंगे भले ही कितना भी अत्याचार करते रहे। उन्होंने कहा कि शनि कुमार नामक नौजवान के साथ जो कुछ भी हुआ है यह घोर अत्याचार, अन्याय है और यह दलित नौजवान के साथ हुआ है।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज सरकार के इशारे पर आतंक चल रहा है।करणी सेना का बिना नाम लिए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कोई कहता है कि मैं इस सेना का सदस्य हूं जैसे उस सेना को कानूनी अधिकार मिल गया हो। हमारे दलित सांसद का घर फूंका जा रहा है, आज़मगढ़ में दलित नौजवान की थाने में हत्या की जा रही है। तो इस तमाम चीजों के लिए हम समाजवादी पार्टी के लोग चुप बैठने वाले नहीं है। इस परिवार को हर हाल में न्याय दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में ईदगाह पर जा रहे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को रोकने की कोशिश की गई। अब सोचो कि सरकार किस तरीके से घिनौनी हरकत करने पर उतर गई है। ईदगाह पर हमने कई बार देखा है कि राज्यपाल भी गए है। मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जाते रहे हैं। यही नहीं सरकार में न रहने पर भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते रहे हैं। आज उनको रोका गया। उनसे कहा जा रहा है कि एक गाड़ी से जाओगे, ऐसे, वैसे जाओगे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जो स्थान मुसलमान भाईयों के दिल में है वह कम नहीं होने वाला है। चाहे जितना परेशान कर लो। जनता अब माफ नहीं करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

Share this story

News Hub