पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान विवाद, केंद्रीय सरना समिति ने गिरफ्तारी की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान विवाद, केंद्रीय सरना समिति ने गिरफ्तारी की मांग की


पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान विवाद, केंद्रीय सरना समिति ने गिरफ्तारी की मांग की


रांची, 02 अप्रैल (हि.स.)। रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में सरहुल जुलूस के दौरान झालर को लेकर हुए विवाद में बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने प्रशासन से आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती, तो पिठोरिया चौक को बंद कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में सरहुल को लेकर झालर लगाया था। सरहुल जुलूस के दौरान यह झालर जुलूस के झंडे से टूट गया था। इसके बाद जिन लोगों ने झालर लगाया था, वो भड़क गये। इसके बाद लोगों ने सरहुल जुलूस में शामिल लोगों पर मंगलवार को हमला कर दिया था।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी। हालांकि गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आगे आकर मामले को संभाला और मारपीट कर रहे महिलाओं और पुरुषों को खदेड़ा। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। इसको देखते हुए पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है। इस घटना में पाहन सहित कई लोग घायल हुए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub