जालौन: प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, दोनों की मौत

जालौन, 29 मार्च (हि.स.)। डकाेर काेतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक युवक और एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से माैत हाे गई। महिला की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, जबकि युवक महिला का पूर्व प्रेमी है। परिजन इस मामले में कुछ भी बाेलने काे तैयार नहीं हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि ग्राम ऐर की रहने वाली मोहिनी तिवारी (22) का उसी गांव के निवासी हम उम्र राहुल से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस बात की जानकारी जब घरवालाें काे हुई ताे माेहिनी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व उरई शहर के पटेल नगर निवासी अवनीश चतुर्वेदी से कर दी। कुछ दिन पहले महिला मायके आई थी। शुक्रवार देर रात मोहिनी प्रेमी राहुल से मिलने उसके घर पहुंची। दाेनाें में किसी बात काे लेकर विवाद हो गया। इसी के चलते मोहिनी ने जहर खा लिया। यह देखकर राहुल ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। रात में दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान मोहिनी की मौत हो गई, जबकि राहुल को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। एक तरफ आनर किलिंग का भी अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल परिजन लोकलाज के भय से घटना के बारे में बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं। शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा