वक्फ़ बिल मामले में विपक्ष तार्किक जवाब दें : असीम अरुण

WhatsApp Channel Join Now
वक्फ़ बिल मामले में विपक्ष तार्किक जवाब दें : असीम अरुण


अमेठी, 02 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा में आज भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल प्रस्तुत किया है। जिस पर विपक्षी दलों ने विरोध जताया है। इस मामले पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने दो टूक कहा कि विपक्ष वक्फ बिल पर तार्किक जवाब दें।

मंत्री असीम अरुण ने अमेठी में वक्फ बिल काे लेकर कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी। जो वक्फ के निर्णय है उस पर अभी तक अपील करने का सिस्टम नहीं था, वह अपील भी लाई जाएगी। इसमें कौन सा बिंदु ऐसा है जिस पर कोई विरोध करेगा? अगर विरोध है भी तो उसकी चर्चा होनी चाहिए। आज केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने इस बिल को लोकसभा में प्रस्तुत किया है, शीघ्र ही राज्यसभा में प्रस्तुत होगा। उन्हाेंने कहा कि हंगामा करने से कुछ भी नहीं होने वाला है, वह तो वोटिंग के बाद तय हो जाएगा। लेकिन विपक्ष से मेरा अनुरोध है कि वह अपनी बात तार्किक रूप से प्रस्तुत करें। जिससे सरकार को जवाब देने का मौका मिलेगा। उसके बाद उसे पर वोटिंग होगी और निर्णय होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story

News Hub