खरगोनः कलेक्टर एवं एसपी ने किया आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः कलेक्टर एवं एसपी ने किया आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण


खरगोनः कलेक्टर एवं एसपी ने किया आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण


खरगोन, 2 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बुधवार को स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में ब्रिज कोर्स के लिए प्रवेशित छात्रों से चर्चा की। इस दौरान उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने छात्रों से कहा कि वे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, पढ़ाई बीच में ना छोड़े। पढ़ाई के दौरान उन्हें शिक्षा की हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्रावास में गीजर, आरओ वॉटर एवं टीवी की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों के लिए वॉलीवाल, क्रिकेट, बास्केट बॉल एवं अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा एक्पोजर विजिट के अंतर्गत छात्रों को थाना, न्यायालय, निधिवन, महेश्वर किला आदि का भ्रमण कराने कहा। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कक्षा 7वीं तक के शाला त्यागी बच्चों को ब्रिज कोर्स कराकर अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया जाता है।

कुकडोल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया

एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडोल में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। सरपंच परसराम वास्कले, ग्राम के वरिष्ठ सौदानसिंह चौहान, प्राचार्य ललिता धुले, शिक्षक रामकृष्ण महाजन सहित शिक्षक शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

प्राचार्य ललिता धूले एवं शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई इसके पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तके वितरित की गई। पुस्तके पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर रौनक छा गई। इस दौरान मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। शिक्षकों की टीम ने ग्राम की गलियों में घूमकर कर विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। शिक्षको की टीम ने सरपंच परसराम वास्कले के साथ ग्राम की बेडीपुरा की गलियों में जाकर पालकों से संपर्क किया। नवीन प्रवेशी विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिलाने की समझाइए दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को नियमित स्कूल भेजने के लिए पालको से संपर्क किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story