कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 का किया शुभारम्भ
हरिद्वार, 2 अप्रैल (हि.स.)। आज बच्चों में ज्ञानवर्धन की आवश्यकता है। अध्यात्म और ज्ञान को जगाने के लिए बच्चों में सामान्य ज्ञान से जैसी प्रतियोगिता का होना आवश्यक एक सकारात्मक पहल है। सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन की कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 एक ऐसी अध्यात्मिक और सामाजिक प्रतियोगिता जो बाल प्रतिभाओं को धर्म और ज्ञान का पाठ सिखाती है।
कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 की लॉन्चिंग पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरि सनातन रक्षक भारत परिषद भारत के अध्यक्ष ने कहाकि समाज को नई दिशा देने का काम करेगा। कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 कार्यक्रम का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरि, सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्यक्रम के संचालक फिल्म अभिनेता मनमोहन तिवारी ने अवधूत मंडल आश्रम में शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहाकि कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 उभरती हुई बाल प्रतिभाओं में अध्यात्म धर्म और संस्कृति का ज्ञानवर्धन करेगा। इसमें बच्चों को आध्यात्मिक और ज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। सामान्य ज्ञान पर आधारित रियलिटी शो कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 में देशभर में ऑडिशन होंगे और बच्चे इसमें प्रतिभागी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला