जबलपुर : भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फरार अखिलेश मेबन पर रासुका लगाने की मांग

जबलपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन अब तक फरार है। बुधवार पुलिस ने अखिलेश मेंबन के घर और जॉय स्कूल में दबिश दी, तो वह वहां नहीं मिले। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अखिलेश मेंबन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
विश्व हिंदू परिषद ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि प्रभु राम के ख़िलाफ़ में इस प्रकार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति, जिसका स्कूल अवैध रूप से निर्माण किया गया है, शासन के द्वारा उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं अखिलेश मेबन का जो घर बना हुआ है वह भी अवैध रूप से बनाया गया है इस पर बड़ी से बड़ी कार्रवाई की जाए। इसके ऊपर रासुका की कार्रवाई की जाए एवं इसके साथ में जिन अन्य लोगों ने प्रभु राम के ख़िलाफ़ में की गई टिप्पणी को शेयर किया, अपने फ़ेसबुक से डाला है उन सभी की जाँच पड़ताल करके उन सभी के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भविष्य में उग्र आंदोलन करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक