डीएम ने किया नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिह्नांकन

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने किया नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिह्नांकन


बाराबंकी, 4 अप्रैल (हि.स.)। डीएम शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले में नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का चिह्नांकन किया है। उन्होंने जिले में बनने वाले नए एनआईसी भवन की भूमि का चिह्नांकन किया, जो पूर्व में बने एनआईसी भवन के ठीक बगल में स्थित है। इसी तरह डीएम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बगल में उद्यान पार्क के पीछे पड़ी खाली भूमि का चिह्नांकन नई वीवीआईपी शूट बनाए जाने के लिए किया गया है। इस वीवीआईपी शूट से पहले एक द्वार का निर्माण कराया जाएगा। जिसके अंदर मात्र वीवीआईपी वाहनों की एंट्री होगी। अन्य सभी वहां इस द्वार के बाहर पार्क किए जाएंगे। इसी तरह डीएम ने छाया चौराहे के पास जमुरिया नाले की ढाल के पास खाली पड़ी भूमि का चिह्नांकन लेबर अड्डा बनाने के लिए किया है। जिसके बन जाने से काफी हद तक जिले के मजदूरों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं डीएम ने शुक्लई के पास नए ट्रांसपोर्ट नगर बसाए जाने के लिए भूमि का चिह्नांकन किया और आलापुर के पास स्थित गोकुल नगर के एचपी पेट्रोल पंप के ठीक बगल पड़ी खाली भूमि का चिह्नांकन पुलिस गेस्ट हाउस बनाए जाने के लिए किया है। इस दौरान डीएम के साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह व एडीएम अरुण कुमार , एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, एआरटीओ अंकिता शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story