अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार


रांची, 13 अप्रैल (हि.स.)। रांची के सदर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में मध्यप्रेदश निवासी शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी, मंगल सिंह और रामगढ़ निवासी स्वर्ण व्यवसायी मनीष कटारिया एवं रौशन कुमार शामिल है। इनके पास से तीन टूकडा गला हुआ सोना जिसका वजन 71 ग्राम, (सात लाख), एक चांदी का सिक्का एवं दो चांदी का विस्कुट कुल वजन 25 ग्राम (25 हजार),दो मोबाईल, ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार, एक बडा पेचकश और एक सलाई रिच, गुलेल और टॉर्च बरामद किया गया है।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार रात बताया कि शहर में हो रहे चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर दिये गये निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को पकडा।

पकडाये व्यक्ति के जगह की तलाशी के क्रम में तीनों के पास से ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार एक बडा पेचकश एक सलाई रिंच, गुलेल, टॉर्च बरामद किया गया। पूछने पर तीनों ने बताया कि ये अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है। जो मुख्यतः गुना जिला, मध्यप्रदेश के रहने वाले है। इस गिरोह में करीब 40-50 पुरुष और 15-20 महिलाएं है। पार्टी गैंग का मुख्य काम दिन में गुब्बारा, खिलौना, झूला और अन्य छोटे-छोटे सामानों को बिक्री किये जाने के क्रम में बंद पडे घरों को चिन्हित कर रात में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देना है।

गिरोह मुख्य रुप से घरों में रखे जेवरात और नकदी चोरी कर लेते है। साथ ही पूर्व से सांठ-गांठ किये गये चिन्हित ज्वेलरी दुकानों में जेवरात को बेच देते है। तीनों के जरिये बताया गया कि पिछले करीव एक वर्ष से शहर के अलग-अलग ईलाकों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शहर में बंद पड़े मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे है। उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी के गहनों को रामगढ जिला स्थित केके ज्वेलर्स से बरामद किया गया है। केके ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया और उनके सहयोगी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रांची शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से अनेक कांड दर्ज है। उक्त गिरोह के जरिये रांची के अलावे जमशेदपुर, रामगढ़ सहित अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story