वाराणसी : शराब की दुकान के विरोध में चौथे दिन भी अनशन जारी, ठेका स्थानांतरित करने की मांग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर के साहित्यनाका क्षेत्र स्थित कवि टोला में देशी शराब ठेके के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का विरोध चौथे दिन भी जारी रहा। ठेका हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा, जिसमें दिव्यांग विनोद जायसवाल और चंद्र प्रकाश मौर्य को माला पहनाकर अनशन पर बैठाया गया।

अनशनरत लोगों का आरोप है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला गया है, उसके निकट ही संकट हरण हनुमान मंदिर स्थित है। उसके ठीक पीछे बच्चों का सरकारी कम्पोजिट विद्यालय भी है। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों की मौजूदगी को नजरअंदाज करते हुए ठेका खोलने की अनुमति दे दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ठेके से क्षेत्र में सामाजिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा और बच्चों की सुरक्षा व मानसिकता पर भी प्रभाव पड़ सकता है। यदि ठेका जल्द नहीं हटाया गया, तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन में परिवर्तित हो जाएगा।

क्रमिक अनशन में शामिल होने वालों में विनोद जायसवाल, चंद्रप्रकाश मौर्य, रविशंकर जायसवाल, पिंटू, संतोष शर्मा मोलू, राहुल गुप्ता, उत्कर्ष जायसवाल, आशा देवी, चंद्रकला देवी, दीपमाला, सुमन देवी, रेखा गुप्ता, सुमन गुप्ता, सागर गुप्ता, यश जायसवाल समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Share this story

News Hub