मुख्यमंत्री ने आंबेडकर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने आंबेडकर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं


लखनऊ, 13 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किये। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।

बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डॉ. आंबेडकर द्वारा किए गये प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ. आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story