वाराणसी: महिला से दुराचार और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने चंदौली से दबोचा, जान से मारने की दी थी धमकी

इस मामले में लंका थाना में 1 अप्रैल को एक महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए मनीष तिवारी नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले तो उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अनैतिक कृत्य किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लंका में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 326ए (तेजाब से हमला), 354क, 354ग (महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले कृत्य), 498ए (घरेलू हिंसा), 323 (मारपीट), 504, और 506 (गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Also Read - गोविंद देवजी मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दिनांक शनिवार को चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गुआस में दबिश दी, जहाँ से नामजद आरोपी मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनीष कुमार तिवारी पुत्र बेचन तिवारी, उम्र लगभग 42 वर्ष, निवासी ग्राम गुआस, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली के रूप में हुई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से विवेचना की जा रही है।
इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में निरीक्षक (अपराध) शिवधारी, चौकी प्रभारी नगवा उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र, तथा कांस्टेबल अमित शुक्ला, सूरज सिंह, पवन कुमार यादव और कृष्ण कान्त पाण्डेय शामिल रहे।