नारनौल में 107 उपभोक्ताओं पर 15 करोड़ का बिजली बिल थबकाया, कटेंगे कनेक्शन

नारनाैल, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पांच सब डिविजनों के अंतर्गत 107 कनेक्शनों पर विभाग के करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये बकाया है। अगर वह जल्द नहीं भरेंगे तो विभाग उनके कनेक्शन काट देगा। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि महेंद्रगढ़ में पांच सब डिवीजन बनाएं गए हैं। इनके ऊपर विभाग के लगभग साढ़े 15 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार 107 कनेक्शन ग्राम पंचायतों के अंदर आते हैं ।
जिसमें सिंचाई पर करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये बकाया है। अगर इनका भुगतान समय पर नही किया जाता है तो विभाग को इनके बिजली के कनेक्शन काटने पड़ेंगे। जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने बीडीपीओ और सरपंचों से विभाग को पैसे जमा करवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि 107 बिजली के ऐसे कनेक्शन है, जिसमें महेंद्रगढ़ सिटी एरिया में 51 कनेक्शन है। इनके ऊपर विभाग के आठ करोड़ 60 लाख रुपये बकाया है। वन विभाग में 14 बिजली के कनेक्शन हैं। इनके ऊपर विभाग के दो करोड़ 64 लाख रुपये बकाया है। कनीना में 42 कनेक्शन हैं, उनके ऊपर लगभग चार करोड़ रुपये बकाया है। इन सबको मिलाकर लगभग 15 करोड़ 32 लाख रुपये बाकी है। कार्यकारी अभियंता ने सरपंचों व बीडीपीओ से अनुरोध किया है कि बकाया राशि का जल्द भुगतान करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला