रेवाड़ीः कार व मोटर साइकिल की टक्कर में दंपति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः कार व मोटर साइकिल की टक्कर में दंपति की मौत


रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव गुड़ियानी में शुक्रवार देर शाम को तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार दपंति की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पोते की हालत नाजुक है। कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव गुड़ियानी में कार चालक ने शराब के नशे में दो बाइक पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। तेज रफतार से दौड़ रही कार टक्कर के बाद भी नहीं रूकी और एक पेड़ से जा टकराई। इस टक्कर में एक मोटर साईकिल पर सवार कंवाली गांव निवासी सतपाल और शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पोता विहान गंभीर रूप से घायल है। वहीं दूसरी मोटर साईकिल पर सवार मनीष व उसकी पत्नी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।

मृतक सतपाल व शकुंतला के बेटे मनीष ने बताया कि वह अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चे के साथ झज्जर के पाटौदा में माता मंदिर जा रहा था। शुक्रवार देर शाम जब वे गुड़ियानी गांव पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफतार कार ने दोनों बाइक अपनी चपेट में ले लीं। कोसली थाना इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि कार की ओवरस्पीड होने के कारण हादसा हुआ है। गुरूग्राम जिले के जाटौली गांव निवासी कार चालक नवीन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story