सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से क्षत्रिय समाज में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से क्षत्रिय समाज में आक्रोश


--प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रभक्त राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा विवादित बयान के विरोध में जनपद के क्षत्रिय समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति से सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम पवन पाठक को सौंपा है।

परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्रभक्त और वीर योद्धा राणा सांगा के सम्बंध में दिया गया बयान अत्यंत आपत्तिजनक, दुर्भावनापूर्ण एवं समाज को विभाजित करने वाला है। उनका बयान न केवल ऐतिहासिक व्यक्तित्व का अपमान है, बल्कि इससे समस्त राष्ट्रभक्त समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है।

उन्होंने कहा कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरवशाली सेनानी रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में मातृभूमि की रक्षा हेतु कई युद्ध लड़े और बलिदान दिया। ऐसे महान योद्धा के प्रति अनादर जनमानस में आक्रोश उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

इस दौरान सुभाष चन्द्र पाण्डेय, विशेष नायक, दिलीप पाण्डेय, अनुरुद्ध सिंह, योगेश मिश्रा, गिरीश तिवारी, दीपक मिश्रा,विनय सिंह चंदेल, अभिषेक मिश्रा सहित क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub