थर्मल पावर प्लांट में मालगाड़ी के इंजन से टकराया सीआईएसएफ का वाहन

WhatsApp Channel Join Now
थर्मल पावर प्लांट में मालगाड़ी के इंजन से टकराया सीआईएसएफ का वाहन


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की सुपर क्रिटिकल इकाई के परिक्षेत्र में कोयले की मालगाड़ी के इंजन से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बोलेरो गाड़ी टकरा गई। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन यार्ड में हूटर बजाया गया, जिसके बाद सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई।

हादसे की खबर मिलते ही थर्मल में तैनात सीआईएसएफ के आला अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, कोयले से भरी एक मालगाड़ी थर्मल परियोजना में जा रही थी। इसी दौरान प्लांट में बनी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी क्रॉसिंग कर रही थी, तभी वह मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई। मालगाड़ी की गति धीमी होने और चालक द्वारा ब्रेक लगाने से पावर इंजन रुक गया।

बोलेरो गाड़ी में सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक, जवान और चालक सवार थे। हादसे में बोलेरो में सवार किसी को चोट नहीं आई। रेल पटरियों में फंसी बोलेरो को हाईड्रा से हटाकर ट्रैक को क्लीयर किया गया। बताया जा रहा है कि पावर इंजन की चपेट में आई बोलेरो में सवार सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub