यूपी बोर्ड की 23.20 फीसदी कापियों का हुआ मूल्यांकन

WhatsApp Channel Join Now
यूपी बोर्ड की 23.20 फीसदी कापियों का हुआ मूल्यांकन


मूल्यांकन न करने वाले परीक्षकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज जिले में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन 10 केन्द्रों पर तेजी से चल रहा है। अभी तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 23.20 फीसदी कापियों का मूल्यांकन हो चुका है।

डीआईओएस पीएन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर जांचने के लिए 12,92,551 कापियां अलग-अलग विषयों की आई हुई है। शुक्रवार को 1,04,102 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। इस प्रकार अभी तक कुल 2,99,977 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। जबकि 9,92,574 कापियों का अभी मूल्यांकन होना है।

डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 6516 परीक्षक लगाये गये हैं। जिसमें से 3432 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। जबकि शेष परीक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों और मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है। अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन समय से पूरा होगा। जो परीक्षक मूल्यांकन के लिए अभी तक केन्द्रों पर नहीं पहुंचे हैं उनके खिलाफ शनिवार को सख्त कार्रवाई होगी और उनकी सूची शासन और यूपी बोर्ड मुख्यालय भेजी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story

News Hub