हुड़दंग मचा रहे एक दर्जन गिरफ्तार, पांच बाइक सीज

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 01 अप्रैल (हि.स.)। धर्मनगरी में हुडदंग व स्टंटबाजी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है और पांच बाइक सीज की है।

जानकारी के मुताबिक चौकी धनौरी व इमलीखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से स्टंटबाजी कर हुड़दंग मचाने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर कलियर, धनौरी व ईमली खेडा चौकी क्षेत्र मे चेकिंग अभियान चलाया कर लगभग एक दर्जन स्टंटबाज बाइक सवारों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिनियम के तहत चालान काट कर भविष्य के लिये चेतावनी देकर मुचलकों पर रिहा कर दिया। पुलिस ने पांच बाइकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते सावेज पठानपुरा मंगलौर, सैफ सलेमपुर रानीपुर, आरिफ पठानपुरा मंगलौर, नवाब मोहम्मदपुर कलियर, मुराद कलियर, सलमान जवाई खेड़ा कलियर, शोएब सलेमपुर रानीपुर, तौफीक बहादराबाद पथरी, समीर गोविंदपुर रानीपुर, उमर बहादुरपुर जट पथरी व अनीश सलेमपुर रानीपुर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub