मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज आएंगे मैहर, माँ शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज आएंगे मैहर, माँ शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे


रीवा, 6 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) एक दिवसीय प्रवास पर मैहर आ रहे हैं। वे यहां प्रसिद्ध देवी माँ शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10.40 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.35 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12 बजे मैहर आएंगे और यहां माँ शारदा के दर्शन तथा पूजा-अर्चना करने के बाद बंधा मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे मैहर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा एयरपोर्ट से 3.45 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4.40 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub