मप्रः भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर हर घर में फहराया जाएगा पार्टी का ध्वज

भोपाल, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 45वां स्थापना दिवस आज (6 अप्रैल को) भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय समेत राज्य के सभी 65 हजार 14 बूथों पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर पार्टी का ध्वज फहराकर मिठाइयां बांटेंगे।
इसके साथ ही सभी बूथ स्तर पर सदस्यता सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, धारा-370, नागरिक संशोधन अधिनियम, ट्रिपल तलाक, पार्टी की चुनावी सफलताएं, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर यात्रा जैसे विषयों पर संबोधन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर