महिला आरक्षण लागू करने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण जल्द लागू करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की ओर से नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा एवं प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देश पर सौंपा गया।

महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी और ग्रामीण महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं ने राष्ट्रपति से अपील की कि लोकसभा में लम्बे समय से पारित महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण को अभी तक लागू करने के लिए सार्थक पहल नहीं की गयी है। महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों को शीघ्र लागू किया जाए, जिससे महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके और उत्पीड़न व अन्य महिला अधिकारों के प्रति महिलाएं अपनी आवाज को प्रखरता से रख सके। उन्हाेंने कहा कि देश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न निन्दनीय हैं। समाज में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। जब तक महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा, महिलाओं को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक उनके प्रति समाजिक दृष्टिकोण नहीं बदलेगा।

ज्ञापन के माध्यम से सरकार को महिला आरक्षण बिल को शीघ्र अतिशीघ्र लागू करने के लिए दिशा निर्देश देने की मांग की। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान, प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित, फिशरमैन प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ग्रेस कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष रचना शर्मा, पार्षद पद की प्रत्याशी बीना जाटव, शालू आहूजा, नीरजा शाह, आयुषी टंडन, तनीषा गुप्ता, महानगर सचिव सुभद्रा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, पुष्पा जोशी, सरिता शर्मा, रोमा सेठी, नैना गुप्ता, सुषमा गोस्वामी, अनिता भंडारी, रानू जी, ममता, वेद रानी, बीना जाटव, नीलम आदि कांग्रेस कार्यकत्री उपस्थित थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub