पूर्व विधायक सुरेश राठौड ने अभिनेत्री उर्मिला पर लगाया छवि खराब करने का आरोप

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। ज्वालापुर से पूर्व विधायक व रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ और स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली सहारनपुर की उर्मिला सनावर के बीच का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने उर्मिला पर अपनी छवि खराब करने की साजिश का आरोप लगाते हुए उन पर सोशल मीडिया के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। उन्होंने उर्मिला सनावर पर वीडियो एडिट कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उर्मिला और पूर्व विधायक में पहले से ही मुकदमेबाजी चल रही है।

पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का कहना है कि उर्मिला सनावर लगातार झूठी अफवाहें फैला रही हैं और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उर्मिला अपनी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं और बिना किसी कानूनी आधार के उन्हें अपना पति बता रही हैं। सुरेश राठौड़ ने कहा कि जब कानूनी रूप से उर्मिला का पूर्व पति से तलाक ही नहीं हुआ तो वह उन्हें अपना पति बताने का झूठा दावा कैसे कर सकती है। सुरेश राठौड़ का कहना है कि उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार और सहारनपुर में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

पूर्व विधायक ने मांग की कि उर्मिला सनावर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए, ताकि इस तरह की साजिशों पर रोक लगाई जाह सके।

उल्लेखनीय है कि उर्मिला और पूर्व विधायक के बीच दो साल से विवाद चल रहा है। दो साल पूर्व, पूर्व विधायक का उर्मिला के बाल संवारने का एक वीडियो वायरल हुआ था। तब सुरेश राठौड़ ने इसे एक आने वाली फिल्म का हिस्सा बताया था। हालांकि यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई। इसी आपसी झगड़े में पूर्व विधायक की शादीशुदा बेटी को भी घसीटते हुए उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने उर्मिला के करीबी को गिरफ्तार कर हाल ही में जेल भेजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub