पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। पूर्व भाजपा विधायक की बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस साजिश में शामिल अभिनेत्री की पुलिस तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी एक महिला ने राघव व महिला अभिनेत्री निवासी गोविन्दनगर सदर बजार सहारनपुर के विरूद्ध अश्लील फोटो को वायरल कर पैसाें की मांग कर ब्लैकमेल करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द को पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। पूछताछ में राघव आनंद ने बताया कि उसकी पीडि़ता से वर्ष 2018-19 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान उसने महिला के फोटो अपने फोन से लिये थे।

हाल ही में एक महिला से सोशल मीडिया पर उसकी जान पहचान हुई, जो कि सहारनपुर उ.प्र. की रहने वाली है । जिसका पीडि़त महिला के परिवार के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। इसी बीच पीड़िता की शादी हो जाने पर उसने राघव आनंद से बातचीत बंद कर दी, जिससे गुस्सा होकर राघव ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर उससे पैंसे हड़पने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक आरोपी राघव ने पीडि़ता की फोटो एडिट कर महिला आरोपिता अभिनेत्री को पीडि़ता की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी व आरोपिता अभिनेत्री ने पीड़िता के अश्लील फोटो भेजकर पैसाें की मांग कर ब्लैकमेल किया। पुलिस फरार आरोपिता अभिनेत्री की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub