चेजिंग रूम में युवक कर रहा था तांक-झांक, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। गंगा किनारे स्थित चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते हुए देखने की कोशिश कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने पहले युवक की धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पंडा समाज के युवक ने मालवीय घाट पर एक युवक को पकड़ा, जो चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते हुए देख रहा था। आरोपित का नाम शाहनवाज निवासी सहारनपुर बताया गया है।

मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवक को चौकी लाया गया। चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्टया युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं ज्ञात हो रही है। युवक के पास से कोई मोबाइल आदि भी नहीं मिला है। पूछताछ के बाद कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub