अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन, स्कैन होगा आंखों का रेटिना 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 12 मार्च से जारी है, जिसमें युवा 10 अप्रैल तक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती प्रक्रिया में नई तकनीक को शामिल किया है, जिससे फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ग्राउंड पर ही आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इसके तहत उम्मीदवारों के हाथों के छाप और आंखों की रेटिना का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें भर्ती मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।

 

नई प्रक्रिया से दूर होगी पहचान की समस्या
सेना भर्ती कार्यालय के अफसरों ने बताया कि पहले कई उम्मीदवार यह बहाना बनाते थे कि आधार कार्ड में उनकी पुरानी फोटो होने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही है। इससे गलत लोग भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ समझौता किया गया है, जिससे अब भर्ती स्थल पर ही युवाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन हो सकेगा। केवल वही उम्मीदवार मैदान में प्रवेश कर सकेंगे जिनकी पहचान सत्यापित हो जाएगी। इस तकनीक से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और अयोग्य या फर्जी उम्मीदवारों को बाहर रखा जा सकेगा।

 

इन जिलों के युवा कर रहे प्रतिभाग
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के तहत पूर्वांचल के कई जिलों के युवा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें वाराणसी, चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया शामिल हैं।

अब तक 33,217 युवाओं ने किया आवेदन
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष अब तक 33,217 युवाओं ने आवेदन किया है। पिछले साल यह संख्या करीब 49,000 थी। हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक यह संख्या और बढ़ सकती है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो गाजीपुर के युवाओं का सबसे अधिक रुझान देखा गया है, जहां से 6,596 आवेदन हुए हैं। इसके बाद बलिया (4,789), गोरखपुर (4,319), आजमगढ़ (3,051), वाराणसी (2,919), देवरिया (2,648), जौनपुर (2,407), चंदौली (2,193), मऊ (1,836), मिर्जापुर (1,476), संत रविदास नगर (816) और सोनभद्र (167) युवाओं ने आवेदन किया है।

190 युवाओं ने कराया ईमेल और नंबर अपडेट
आवेदन प्रक्रिया के दौरान कई युवा गलत जानकारी भर रहे हैं, जिससे उन्हें बाद में सुधार करवाने की जरूरत पड़ रही है। अब तक 190 से अधिक युवा अपना ईमेल, आधार नंबर और फोन नंबर अपडेट करवाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय पहुंच चुके हैं। कुछ युवाओं के पुराने नंबर बंद हो गए हैं, जिससे वे नए नंबर अपडेट करवा रहे हैं। सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उम्मीदवार अपनी जानकारी सही करवा सकते हैं। "इस बार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है, ताकि भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे और केवल योग्य युवा ही इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।"

Share this story