मथुरा और गौतमबुद्ध नगर में हरियाणा मेड शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ, 04 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के सख्त रूख से सक्रिय हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग बढ़ा दी है। इसी दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मथुरा और गौतमबुद्ध नगर में हरियाणा मेड शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार किये है।
मथुरा में बीती रात आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे पर तस्करी कर लायी जा रही हरियाणा मेड विदेशी मदिरा की ग्यारह पेटियों को बरामद किया। यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान सामने से आती दिखायी दी वोक्स वैगन विंटो कार को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें विदेशी शराब भरी पायी गयी। शराब के कागजात मांगने पर कार सवार दो लोगों के पास कोई जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ पर उन्होंने शराब पेटियों को हरियाणा से लाने की बात कबूल कर ली। दोनों तस्करों को अग्रिम कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-आठ स्थित नर्सरी गेट के निकट कुछ लोगों के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पहुंचें आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित युवक के पास से हरियाणा मेड 24 देशी शराब की बोतलें बरामद हुई है। अवैध बिक्री करने के आरोप में युवक को हिरासत में लेकर शराब गोदाम के बारे में पूछताछ शुरू की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र