संभल में सार्वजनिक स्थान पर नही पढ़ी जाएगी नमाज : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
संभल में सार्वजनिक स्थान पर नही पढ़ी जाएगी नमाज : जिलाधिकारी


-अलविदा नमाज के चलते त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, 29 मजिस्ट्रेट तैनात

संभल, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अलविदा की नमाज को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। छतों पर नमाज पढ़ने से रोके जाने की बात पर मुस्लिम समाज के लोगों में इसका जबरदस्त विरोध देखा गया था। लेकिन आज इसकी साफ हो गयी है। इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान को छोड़कर कहीं भी नमाज पढ़ सकते हैं।

जिलाधिकारी पैंसिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज अलविदा की नमाज है। इसको लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। जिले में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 29 मजिस्ट्रेट लगाए हैं। बहुत अच्छे से अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थान छोड़कर बाकी अपने स्थानों, अपने घरों पर नमाज पढ़ सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub