कैथल: डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हुई फ्यूचर बिजनेस शार्क प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 28 मार्च (हि.स.)। डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग और रेड क्रॉस समिति तथा हिटबुल शाय के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर बिजनेस शार्क कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कृतिका ने वक्ताओं का स्वागत किया। वक्ता की भूमिका दीपिका राठी और राजीव ने निभाई । उन्होंने विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप के बारे में बताया ।

कार्यक्रम के अंत में क्विज का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए और उन्हें अगले चरण के लिये चुना गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार भाम्बू ने इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया और वक्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ कृतिका,डॉ सरिता,डॉ मीना,प्रो अनुराधा , प्रो अनु गर्ग व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub