ईद पर झामुमों ने रखी इफ्तार पार्टी

WhatsApp Channel Join Now
ईद पर झामुमों ने रखी इफ्तार पार्टी


ईद पर झामुमों ने रखी इफ्तार पार्टी


दुमका, 28 मार्च (हि.स.)। ईद के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन पार्टी के आला पदाधिकारी, मुस्लिम धर्मावलंबियों के धर्म गुरू सहित अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ इफ्तार पार्टी कर इबादत माह रमजान ईद का शुभकामनाएं दिया। सभी एक-दूसरे को गले लगा बधाईयां देते हुए भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने ईद की बधाईयां देते हुए शांति और सौहादर्यपूर्ण महौल में ईद मनाने का अपील किया। उन्होंने किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने हुए सौहादर्यपूर्ण महौल में ईद मना शांति व प्रेम का संदेश देने का अपील किया। इससे पूर्व दोपहर में विभिन्न ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा जुम्मा का नवाज अदा कर अल्लाह का ईबादत किया। इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story

News Hub