आउटसोर्स कर्मचारियों ने दी आंदाेलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 21 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड वन विकास निगम विक्रय प्रभाग हल्द्वानी के सभी डिप्टी डिपो में आउटसोर्स कर्मचारी ने हर साल की भांति सैंक्शन नहीं आने के पर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। साथ ही एमडी को ज्ञापन देते कहा कि मांग पूरी 25 मार्च को देहरादून में एमडी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी आउटसोर्स कर्मचारी विक्रय प्रवाह हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर टनकपुर खटीमा एवं संघ के कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विक्रय प्रभाग हल्द्वानी ऑफिस से गणेश नेगी, नीतीश उपाध्याय, पारस खनायत, लाल कुआं डिपो से देवेंद्र जोशी दीपक भट्ट, विक्रम पोखरिया, सोनू जोशी, गणेश आर्य, गिरीश बिष्ट, पवन कोरंगा,तनुज सती, हिमांशु जग्गी, विक्की ठाकुर्ली, जीवन बरगली आदि आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub