गिरफ्तारी से बचने के लगातार बदल रहा था ठिकाने, हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 29 मार्च (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को रविपाल पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम बहालपुरी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ने अपने पुत्र राहुल व परिजनों पर प्रेमचन्द पर जान से मारने की नियत से हमला करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में मामला सही पाए जाने पर सीओ लक्सर ने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी थी, किन्तु आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आज दबिश देकर आरोपित साधु राम पुत्र रणजीत निवासी बहालपुरी, लक्सर, को रायसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub