मिर्जामुराद में अवैध वसूली के पैसे के बटवारे को लेकर नशे में धुत दरोगा व सिपाही आपस में भिड़े

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना परिसर स्थित नवनिर्मित बैरक में गुरुवार की रात मुर्गा व दारू पार्टी के दौरान नशे में धुत कई दरोगा व सिपाहियों में कारख़ासी व लाखों रुपए अवैध वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर दो गुटों में बट गए। इस बीच बहस कर तू-तू मैं-मैं के साथ ही आपस में भिड़ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि मिर्जामुराद थाना परिसर में गुरुवार की रात नवनिर्मित बैरक में छत के ऊपर मुर्गे व दारू का पार्टी चल रहा था इसी दौरान नशे में धुत थाने के कारखास व दरोगा व कई संलिप्त सिपाही क्षेत्र में हुए अवैध वसूली के लाखों रुपए के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट भी किया। इतना ही नहीं एक दूसरे को देख लेने की भी धमकी भी दी। 

सूत्रों की मानें, तो थाने में कारख़ासी को लेकर एक माह पूर्व से विवाद उभरा हुआ है। विवाद को शांत करने के लिए थाने में एकजाई के लिए विभाग भी बाट दिया गया। फिर भी मामला शांत नही हुआ। गुरुवार की रात पुलिस बैरक में छत के ऊपर मुर्गा दारू पार्टी के दौरान वाद विवाद व बहस के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
 

Share this story

News Hub