राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद के घर पर हमले के विरोध में सपाइयों ने सौंपा पत्रक, कार्रवाई की मांग

वाराणसी। राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। सपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं सांसद के घर पर तोड़फोड़ करने वाले करणी सेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनके बयान का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और न ही किसी महापुरुष का अपमान करना था। बावजूद इसके, करणी सेना के कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए। सपा कार्यकर्ता जितेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
जितेंद्र यादव ने करणी सेना के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने मांग की कि करणी सेना को अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और सरकार को इस घटना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।