केदारनाथ यात्रा काे लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

गुप्तकाशी, 21 मार्च (हि.स.)। इस वर्ष 2 मई से शुरू होने जा रही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी सड़कें खराब या क्षतिग्रस्त न रहें। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कें टूटी हैं या गड्ढे बन गए हैं, उनकी तत्काल मरम्मत की जाए और अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक यह कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि पूरे यात्रा मार्ग, पड़ाव स्थलों, बाजारों और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। यात्रा के दौरान रोज़ाना सफाई अभियान चलाए जाएं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने स्पष्ट किया कि 20 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए ताकि यात्रा प्रारंभ होने से पहले सारी तैयारियां धरातल पर नजर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि बरसाती मौसम को देखते हुए जल निकासी व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए ताकि किसी भी स्थान पर जलभराव की स्थिति न बने। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त तैनाती हो और डॉक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध रहे। डीएम ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि यात्रियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर त्वरित उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को हवाई मार्ग से रेस्क्यू करने की भी तैयारी रखी जाए। साथ ही, आवश्यक दवाइयों का स्टॉक समय रहते पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए।
उन्होंने नगरपालिकाओं को निर्देश दिए कि पूरे यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय और स्थायी शौचालय स्थापित किए जाएँ। इनकी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी स्थान पर गंदगी और दुर्गंध की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। रामपुर, ब्युगाड़, रामबाड़ा ब्रिज, काकड़ागाड़ और कुंड जैसे स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी जी. एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन