सपा अब समाप्ति की ओर, अगले 20 सालों तक नहीं आएगी सत्ता में : योगेंद्र उपाध्याय

WhatsApp Channel Join Now
सपा अब समाप्ति की ओर, अगले 20 सालों तक नहीं आएगी सत्ता में : योगेंद्र उपाध्याय


फिरोजाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार काे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या महापुरुष के खिलाफ ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी भी धर्म या महापुरुष के खिलाफ ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। उन्होंने राणा सांगा की वीरता का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक अद्वितीय योद्धा थे। इसके साथ ही आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर उन्होंने सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया कि वे पहले यह बताएं कि उन्होंने कितनी जमीनों पर कब्जा किया है।कैबिनेट मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश सरकार के 8 साल को बर्बादी बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्ति की ओर है और अगले 20 सालों तक सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो पहले तीसरे नंबर की पार्टी थी, आज सबसे आगे है। यह सब सुशासन का ही परिणाम है।इस मौके पर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story

News Hub