स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने किया याद

हल्द्वानी, 24 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड की राजनीति में अपनी खास पहचान छोड़ने वाली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती पर हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस ने सभा आयोजित की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके योगदान और दूरदर्शी विकास योजनाओं पर चर्चा की।
सभा के दौरान स्व9 इंदिरा हृदयेश के पुत्र और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, मेरी मां ही मेरी राजनीति की गुरु थी। उनसे मैंने सीखा कि जनता की सेवा और उनके लिए लड़ना ही असली राजनीति है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है। सभा में मौजूद कांग्रेस नेताओं और अन्य वक्ताओं ने डॉ. हृदयेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न केवल एक मजबूत महिला नेता थीं, बल्कि उनकी सोच ने हल्द्वानी के विकास को नई दिशा दी। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के हितों के लिए लड़ती रहीं और हल्द्वानी को शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान रहा।
कार्यक्रम में हेमन्त बगड़वाल, सतीश नैनवाल, जीवन कार्की, समाजसेवी गोविंद बिष्ट, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, भावना पाठक, विमला सांगूड़ी, पुष्पा मेहता, गोविंदी लोबियाल, गीता बहुगुणा, मीमांशा आर्य, दीपा गोस्वामी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, प्रकाश पांडे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुहैल सिद्दीकी, हेम दुर्गापाल, महानगर कोषाध्यक्ष कन्नू परगाई, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता