सहकारी संस्थाओं को मजबूत करेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय : डॉ. अरविंद शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सहकारी संस्थाओं को मजबूत करेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय : डॉ. अरविंद शर्मा


-सहकार से समृद्धि के संकल्प को पूरा करेगा सहकार विश्वविद्यालयचंडीगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गत दिवस लोकसभा में देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय का बिल पास हुआ है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे देश भर की सहकारी संस्थाओं, विशेषकर हरियाणा को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सहकार क्षेत्र में प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा, ताकि युवाओं को अपार संभावनाओं से जोड़ा जा सके।

हरियाणा विधानसभा परिसर में बजट सत्र के दौरान सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार काे सदन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत संकल्प में उनके विचार सहकार से समृद्धि को बल देते हुए बताया कि गत दिवस एक ऐतिहासिक बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश को अपना पहला सहकारिता विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में गुजरात मे सहकारी आन्दोलन के जनक त्रिभुवन दास पटेल के नाम से त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साती सहकारिता क्षेत्र में नवोचार व अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।

सहकारी विश्वविद्यालय बनने से सहकारिता की भावना को बल मिलेगा और हमारे युवाओं, महिलाओं व किसानों को सहकारी नेतृत्व मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना से सहकारी क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन मिलेगा और हर साल 8 लाख युवाओं को डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स व पीएचडी करने का अवसर मिलेगा। इससे हकारी आंदोलन को नई गति मिलेगी। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना से देशभर की सहकारी संस्थाओं के साथ-साथ हरियाणा को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इसपर सदन में सदस्यों ने मेज थपथपाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub