जोधपुर में पहली बार युवा प्रेरणा महाअधिवेशन 13 अप्रैल को

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर में पहली बार युवा प्रेरणा महाअधिवेशन 13 अप्रैल को


जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जोधपुर में पहली बार विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी और सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन का युवा प्रेरणा महाअधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2025 को रावण का चबूतरा, रामलीला मैदान में शाम 6 बजे से होगा।

कार्यक्रम संयोजक मुकेश टाक चौकड़ी ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज रोड, सिधी कॉलोनी में कार्यालय खोला गया है। युवाओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सपनों से सफलता तक—युवा शक्ति का जागरण है, जिसमें युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, जबकि वीआईपी पास के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का पोस्टर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत और विधायक बाबुसिंह राठौड़, रविंद्र सिंह, देवेंद्र जोशी ने विमोचित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबा रामदेव समाजसेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़, समाजसेवी अमृत चौहान, राजवीर सिंह, नरसिंह गहलोत, जेठूसिंह, सुमेरसिंह, रामकिशोर सहित कई गणमान्य लोग सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub