भाजपा सरकार ने तीन वर्ष में किए ऐतिहासिक कार्य: सुरेश जोशी

देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। भाजपा पार्टी मुख्यालय में धामी सरकार के सेवा और सुशासन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता शृंखला की शुरुआत की गई। इसी क्रम में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे किए हैं। सरकार की प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। उसी दिशा में उतराखंड की बागडोर संभाल रहे युवा राज्य के युवा सीएम ने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू-कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यूसीसी, धर्मांतरण और अन्य कार्रवाई से लैंड और लव जिहाद पर पूर्ण विराम लगा है।
जोशी ने कहा कि इन कड़े कानूनों से लव जिहाद और लैंड जिहाद पर प्रभावी रोक लगी है। अब तक 1.44 लाख एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, और सैकड़ों अवैध मदरसों को बंद किया गया है। उन्होंने सख्त भू कानून का जिक्र करत हुए कहा कि प्रदेशवासियों, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों की लंबे समय से एक बड़ी चिंता कृषि जमीनों को बचाने की थी, जिसे गंभीरता और पूरी संवेदनशीलता से लेते हुए हमारी सरकार कठोरतम भू-कानून लेकर आई है। मातृ शक्ति के सशक्तिकरण के लिए राज्य की नौकरियों में 30 फीसदी और सहकारी समितियां में 33 फीसदी आरक्षण का अधिकार दिया गया है।
इसी तरह केंद्र एवं राज्य के सहयोग से लखपति दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं के सामर्थ्य को बढ़ाया जा रहा है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के साथ ही कौशल विकास के कार्य भी किए। वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की देखरेख में चारों धामों का विकास हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी कार्य हो रहा है। वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, प्रदेश संपर्क प्रमुख राजीव तलवार भी मौजूद रहे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal