रेंज आईजी ने निवास पर खोला अहर्निशं सेवामहे नामक परिवादी कक्ष

WhatsApp Channel Join Now
रेंज आईजी ने निवास पर खोला अहर्निशं सेवामहे नामक परिवादी कक्ष


चौबीस घंटे चलेगा, फरियादी से करवाया शुभारंभ

जोधपुर, 1 अप्रेल (हि.स.)। जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार लगातार नवाचार कर रहे हैं। वे अपराधों के नियंत्रण पर तो खास ध्यान दे ही रहे हैं। आमजन की पुलिस से जुड़ी परेशानियों के निस्तारण को लेकर भी गंभीर हैं। हाल ही उन्होंने अपने एयरपोर्ट स्थित आवास पर अहर्निशं सेवामहे नाम से परिवादी कक्ष खोला है। इसमें जोधपुर रेंज के दूर दराज के इलाकों से आने वाले फरियादियों की 24 घंटे सुनवाई होगी। इसका शुभारंभ उन्होंने मंगलवार को एक फरियादी से ही करवाया।

आईजी ने बताया कि कार्यालय समय में यहां वे खुद सुनवाई करेंगे, जबकि कार्यालय बंद किसी ने किसी कर्मचारी की यहां ड्यूटी होगी, ताकि जब भी कोई व्यक्ति फरियाद लेकर आए तो उसके लिए यहां कक्ष खुला रहेगा। यहां कोई न कोई कर्मी हमेशा उपलब्ध होगा जो उनकी सुनवाई करेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय अवकाश पर भी इस कक्ष पर सुनवाई की व्यवस्था होगी। फरियादियों के लिए चाय पानी की व्यवस्था भी की गई है।

मोबाइल नंबर भी जारी किए

आईजी विकास कुमार ने आमजन को सूचना देने के लिए अपने नंबर भी जारी कर रखें हैं। इस पर व्हॉट्सएप कर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा रेंज स्तरीय कंट्रोल रूम संजय भी आपरेट किया जा रहा है। यहां पर अपराधियों के विरुद्ध सूचना दी जा सकती है। आईजी कार्यालय की टीम सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखती है। आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में साइक्लोनर टीम ने अब तक 90 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एनडीपीएस, पेपर लीक और अन्य गंभीर मामलों से जुड़े अपराधी शामिल हैं। बाहरी राज्यों और यहां तक कि अन्य देशों से भी अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। इस टीम में डेटा रिसर्चर और इन्वेस्टिगेशन एक्सपर्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने अपराधियों की धरपकड़ में बड़ी सफलता हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub